Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Registration 2021 –SC / ST Free Coaching

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की पहल दिल्ली के चेइफ़ मिनिस्टर ‘अरविन्द केजरीवाल’ ने की थी। उनके नीचे काम करने वाली मिनिस्ट्री के समक्ष उन्होंने ये योजना का आयोजन किया, जहा राज्य की प्रतिभाओ को विकास का रास्ता दिखाया जायेगा। इस योजना के तहत पिछड़े हुए वर्ग के बच्चो को बिना शुल्क की पढाई और बाकि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। SC और ST वर्ग के बच्चो के लिए एक बेहतर ज़िन्दगी का आभास दिलाती है ये योजना।

दिल्ली सर्कार ने इन बच्चो के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए, ये योजना का सञ्चालन किया है। इस योजना का नाम है ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना‘(Jai Bhim Vikas Yojana)। इस योजना के अंदर सर्कार की तरफ से पिछड़े वर्ग के बच्चो को अछि शिक्षा और सुविधा दी जाएँगी। IAS, IPS, IRS आदि जैसे परीक्षा के लिए बिना शुल्क के क्लास की व्यवस्था दिलाई जाएगी।

Today’s Update

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Registration Link given below check it.

[adinserter block=”4″]

Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana imp reasons

देश के प्रधान राज्य में बहुत से ऐसे पिछड़े वर्ग है जिनको किसी भी तरह का काम करने ला संजोग नहीं मिला, क्युकी उनके पास शिक्षा की कमी है। आज देश की उन्नति के लिए सभी बच्चो को शिक्षा के अधीन होना पड़ेगा, और यह काफी ज़रूरी है। जय भीम के जारी करने के पीछे मुख्य मंत्री का राज्य के प्रति चिंता और उसका उन्नती है। छात्र वृति नहीं होगा तोह कभी भी ह्यूमन रिसोर्स आगे नहीं जा पायेगा।

Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Overview

Name Of The Scheme जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना|
Announced by मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल
Department Department of Social Welfare
Launched on December 2017
CategoryDelhi Government Schemes
Scheme Launched In Delhi
Application Mode Offline
Aid to Better life for the children of SC and ST category

jai bhim mukhyamantri pratibha vikas yojana Benefits

  • सभी परीक्षार्थिओं के लिए दिल्ली के राज्य सरकार स्टूडेंट की वृत्ति के लिए काम करेगी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाती, पिछड़े हुए वर्ग,अल्पसंख्यक और विकलांग स्टूडेंट्स की वृद्धि होगी।
  • दिल्ली की सरकार छात्रों को Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana सुविधाएँ प्रदान करेगी, और इसके साथ योजना के तहत कोचिंग मिलेगी निशुल्क। सरकार से मिलेगा सारा पैसा।
  • छात्रवृत्ति  और कोचिंग के अलावा सरकार अलग से Rs 2500  रुपये हर महीने मिलेगी, हर छात्र को यह सुविधा मिलेगी।
  • हर तरह की सरकारी परीक्षा के लिए जैसे की मेडिकल और इंजीनियरिंग सब की कोचिंग दी जाएगी।
  • जो छात्र ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है, उनको भी बिना शुल्क के शिक्षा दी जाएगी।

Eligibility Criteria

  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंदर ५००० से ज़्यादा विद्यार्थी को सहायता दी जाएगी।
  • सभी विद्यार्थी को कोचिंग सेंटर में पढ़ें का सुविधा दिया जायेगा, वह एक परीक्षा लिया जायेगा, जो सफल होंगे, वही इस योजना के हिस्सा बन सकते है।
  • जिन छात्रों के पारिवारिक सालाना आये २ लाख से काम है, उन्हें पूरा सरकार का साथ दिया जाता है। ऊपर से धनराशि दी जाएगी ताकि मुफ्त की कोचिंग का लाभ मिलेगा।
  • अगर परिवार का आय २ से ६ लाख के बीच में है तो सरकार ऐसे छात्रों को ७५% की सहायता प्राप्त करवाएगी और सहयोग प्रदान करेगी।
  • कोचिंग के अंत में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है, ये सरकार की दी हुई धनराशि के योग्य आवेदक होना चाहिए। 
  • परीक्षा में अचे से पास करना ज़रूरी है, नहीं तो सरकार की तरफ से सहायता मिलना कठिन हो जायेगा।

Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana Stipend Details

जय भीम के लाभ को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार अब एक ऑनलाइन पोर्टल चालू करना चाहती है, जो की लगभग चालू हो गया है। ऑनलाइन पोर्टल से एप्लीकेशन का वक़्त भी काम होगा और सारे दस्तावेज़ बिना की मुश्किल के सरकार तक पहुँच जाएगी।  इससे समय में इंस्टिट्यूट को भी वक़्त पर पैसा मिल जायेगा।

जय भीम के अंतर्गत, OBC केटेगरी और general  केटेगरी में 40,000 से ले के 1 लाख तक की धनराशि मिलता है।

Also Read: PM Kisan Status Online

Registration process to Apply Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana

[adinserter block=”4″]

  • जय भीम मुख्य प्रतिभा विकास के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परन्तु आवेदक को कोचिंग सेंटर का परीक्षा पास करना आवश्यक है।
  • सबसे पहले आपको कोचिंग सेन्टर में रजिस्टर करना पड़ेगा।
  • उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है, उसके पहले निश्चित करले की सारी जानकारी एकदम सही रूप से आपके साथ हो।
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक ऑनलाइन सबमिट करे और सेन्टर में भी एकबार जाके आप सबमिट कर सकते है।

दिल्ली के कोचिंग सेण्टर्स की सूची

सचदेवा कॉलेज (Sachdeva Colleges) Mr. Sonam Sachdeva
क. डी. कैंपस (K.D Campus) Dr. Raj Kishore
थिंक एंड लर्न (Think & Learn Pvt.Ltd) Dr. Satya Prakash Chaudhury
चैतैन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (Sri Chaitanya Educational Institute) Shaik Abdul Salam
करियर प्लस एजुकेशन सोसाइटी (Career Plus Society) Mr. Anuj Agarwal
समपरण फॉर एजुकेशन एंड वेलफेयर (Samparan for Education and Welfare) Mr. Pankaj Yadav
किरण इंस्टिट्यूट फॉर करियर एंड चैवमेन्ट (Kiran Institute of Career Achievement) Sh. Shashi Kant
रविंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन सिविल सर्विसेज (OPC) Ravindra Institute of Indian Civil Services Mr. Ravindra Singh

तोह दोस्तों, आपको Jai Bhim Vikas Yojana (जय भीम) के बारे में सभी जानकारी मिल गयी गई है। हमारी यही कोशिश रहती है की हम आपके लिए सारे विवरण सठिक तरह से पेश कर पाए, यदि आपको कुछ भी जानना है, तो आप नीचे दिए गए कोम्मेक्ट सेक्शन में पूछ सकते है, या हमारी किसी ख़ामियाँ के बारे में भी बता सकते है। हम हर चीज़ के लिए प्रस्तुत है।

Jai Bhim Yojana 2021 FAQ‘s

How to register offline?

यदि आपको फॉर्म भरना है तोह सूचि में दी गयी गयी कोचिंग सेण्टर्स के माध्यम से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है।

This scheme is still running or closed?

ये स्कीम अभी भी चालू है और दिल्ली सर्कार ने सहायता दे रही है।

Hello friends, if you want any kind of knowledge that is related to the ‘ Jai Bhim mukhyamantri Pratibha Vikas yojana ‘, then you can tell us in the Comment Section below this article. We will answer your questions etc. within 48 hours. We request you to like our Facebook Page and share it with your friends. Thank you.

Leave a Comment