CG Bhuiya भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ CGLRC bhuiyan.cg.nic.in

CG Bhuiya आज का यह लेख छत्तीसगढ़ वासियो के लिए है जो की छत्तीसगढ़ की जम्मणो के बारे में या उनके ऑनलाइन रिकॉर्ड के बारे में आपको जानकारी देगा। हां, अब आप घर बैठे अपने राज्यों के ज़मीन के बारे में जान सकते है, CG Bhuiya ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, एकदम सहज तरीको के साथ । छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल, ये वह पोर्टल है जहा पर कई सारी सुविधाएँ आपको मिलेंगी, जैसे की छत्तीसगढ़ भू नक्शा, P11 खतौनी की रिपोर्ट इत्यादि।

ये परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य का भू-अभिलेख के बारे में जानकारी देता है। इसके दो अंग है, एक भुइयां ( CG bhuiya) और दूसरा भू-नक्शा। अगर राज्य के किसी भी आदमी को bhuiya खसरा के बारे में कुछ भी जानने का मैं करे, सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई है। इसी नक्शा के द्वारा, किसी भी खसरे का नक़ल आप देख सकते है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसका प्रबंध करवाया है, और हर तरह का लेखा जेखा आप कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा देख सकते है।

Today Update

CG Bhuiya Naksha Khasra has Updated and Chhattisgarh land records portal CG.bhuiya.nic.in is also updated link given below check it.

[adinserter block=”4″]

CG Bhuiya Chhattisgarh Bhuyan (cglrc) Implement Releasing

दोस्तों अब आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा (cglrc) इत्यादि के बारे में सब ऑनलाइन डाटा
मिल जायेगा, और इससे आपको बहुत लाभ होगा। इस परियोजना को जारी करने के पीछे सरकार का कुछ उद्देश्य है।

bhunaksha CG
bhunaksha CG

राज्य में ऐसे बहुत से लोग है, जिनको ज़मीन के बारे में जानने की आवश्यकता हो सकती है। कई बार बिना की जान पहचान के ज़मीन ख़रीदा जाता है, या तो बिना जाने कोई काम आगे नहीं बढ़ता है। अब अगर आपको नक्शा समेत सब कुछ ऑनलाइन दिखेगा तो, किसी को भी ठग-ना आसान नहीं होगा। इसके अतिरिक्त जिनको अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए सरकारी अथवा बे-सरकारी ज़मीन चाहिए, वह भी सही जगह में खबर कर सकते है। अपने हिसाब से ज़मीन देखकर जांच पड़ताल कर सकते है।

Bhuiya CG इस परियोजना के कई लाभ

  • अब किसी भी आदमी को पटवारखाने जाके खबर लेने या चक्कर काटने का ज़रुरत नहीं होगा।
  • राज्य की भूमि का सारा दस्तावेज़ और ब्लूप्रिंट ऑनलाइन दिख जायेगा।
  • चोरबाजिओ की संख्या काम हो जाएगी। क्युकी अब ज़मीन दिखेगे लोगों को ठगना असंभव हो सकता है।
  • अपना खता और नंबर देके ज़मीन का पूरा विवरण मिल जायेगा, घर बैठे।

आमतौर पर यह राज्य के ज़मीन के रिकॉर्ड राजस्वा भूमि सुधर विभाग या संसाधन विभाग के पास होता है। लेकिन अगर यह योजना लागु की जाती है, तोह यह साडी जानकारी या रिकॉर्ड आम आदमी के पास पहुँच सकती है। अपनी भुइया नक्शा खसरा लोग घर बैठे देख सकते है। और लोग अपनी भूमि या खेतो को जमाबंदी का भी अंदाज़ा लगा सकते है। अगर किसी ने नक़ल नंबर या नक्शा तैयार किया हो , तो वह भी पता चल जायेगा।

छत्तीसगढ़ भुमलेख का मुख्य काम यही है की राज्य के सभी लोगो को उनकी जमनीन का भू-नक्शा प्राप्त करवाना। इसी रिकॉर्ड के लोए भूमि रेसपॉड या डाटा IPI के मदद से कोई भी भू अभिलेख डाटा और मालिक की जानकारी हासिल कर सकता है। राज्यों से सारे ज़िले में यह योजना लागु की जा रही है। हर जगह तेज़ी से डिजिटल व्यवस्थाएं ली जा रही है। ज़मीन के दस्तावेज़ एवंग बलौर प्रिंट भी ऑनलाइन मिल सकते है।

इस आर्टिकल में माध्यम से आप सबको यही बोलना चाहते है की अपने छत्तीसगढ़ राज्य के भू अभिलेख डाटा के बारे में यदि आपको कुछ भी जानना हो, तो ऑनलाइन जान सकते है। बिना की परेशानी के अपने घर में बैठे अब डिटेल्स मिल सकता है। सरकार के द्वारा जनहित में जारी ऐसे योजनाओ के बारे में बताना ही हमारा काम है।

आइ ये देखते है की आगे छत्तीसगढ़ भू नक्शा के बारे और क्या जानकारी लोगो को ऑनलाइन मिल सकता है।

Chhattisgarh Bhuiya Naksha Khasra

आर्गेनाइजेशन का नाम छत्तीसगढ़ सरकार
वेबसाइटbhuiyan.cg.nic.in
स्कीम का काम छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा खसरा
अन्नोउंस बाईछत्तीसगढ़ सरकार
किसको मदद मिलती है राज्य के लोग

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana New Registrations are opened for pregnant women’s(Rs. 6000/-) –>> PMMVY

छत्तीसगढ़ भूलेख या नक्शा खसरा ऑनलाइन कैसे देखे? आइये देखे

[adinserter block=”4″]

  • Step 1: छत्तीसगढ़ bhuiya नक्शा खसरा के लिए सबसे पहले उनके आधारित वेबसाइट ले क्लिक करे। bhuiyan.cg.nic.in
  • Step 2: इसके बाद अगर कोई रिकॉर्ड देखना चाहता है, तोह अपने जमाबंदी संख्या इस खसरा संख्या डालकर जान सकते है।
CG Bhuiya Home Page
CG Bhuiya Home Page
  • Step 3: उसके बाद, अपने अपने जिला का नाम में क्लिक करे।
CG Bhuiya District
Bhuiya CG District
  • Step 4: उसके बाद, अपनी तहसील और गाओ का नाम देखकर उनपे क्लिक करे।
CG Bhuiya Tehsil
Bhuiya CG Tehsil
  • Step 5: उसके बाद, आप ग्रामा देकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं
CGBhuiya
CG Bhuiya RI
  • Step 6: गाँव का नंबर देकर, डिटेल्स देखने के लिए, गाँव बार में क्लिक करे।
CG Bhuiya Village
CG Bhuiya Village
  • Step 7: बाद, आपके सामने एक सूचि खुल जाएगी।
CG Bhuiya step 6
  • Step 8: CG bhuiya प्लाट इनफार्मेशन & आप इसको अब डाउनलोड कर सकते है, और संभल के रख सकते है।
CG Bhuiya step 7

CGLRC:छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन

  • नक्शा के लिंक पर क्लिक करे।
  • उसके बाद, जिला>तहसील> राजस्व निरीक्षक> मंडल>ग्राम को चुने।
  • इसके बाद, दो प्रकार के खसरे के नक्शो को सही से देखा जा सकता है- जो की वंचित खसरा नंबर है, पिले तीर वाले बटन में क्लिक करे, और ग्राम के नक्शो में खसरे पर क्लिक कीजिये।
  • तीन तरह के विकप प्रस्तुत करने पड़ेंगे।
  • मैप रिपोर्ट-
  • प-II (P2 Khasra)
  • बी-I (B1 Online)
  • मैप रिपोर्ट चुने

ये परियोजना के बारे में छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत पहले से तात्या सोचे थे एयर अब जाके उन सब को काम पे लगाया है।इस योजना के तहत हर वह शक्श जो राज्य में ज़मीन का हक़दार है या खरीदने चाहते है, उनको सही डिटेल्स और रिकॉर्ड मिल जायेंगे। सरकार ज़मीनो की चोरी और बेनामी ज़मीन को काम करके उन्नयन के प्रति ध्यान दे रहे है।

आज के ज़माने में भू नक्शा सॉफ्टवेयर (bhu abhilekh) के माध्यम से हर वह ज़मीन के बारे में जनि जा सकती है जो की राज्य के अंतर्गत में हो। इसी योजना ने बहुत मदद होगी और आगे चलके ज़मीन को लेके झमेलों के काम होने की भी अशंख्या रखते है।

Bhuiyan 3.0 APP Download Process

भू नक्शा को प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करे? सरकारी योजनाए डिजिटल हो रही है और सबको घर बैठे ही उनका लाभ उठाने का उपाय भी दे रही है।

  1. सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में प्ले स्टोर खोले, उसके बाद भू नक्शा CG अप्प डाउनलोड करे। उसके बाद आप खोलिये और ‘Bhuiyan‘ सेक्शन में जाइये।
  2. इसके बाद ही भू नक्शा खुल जायेगा।
  3. यदि आपको अपने ज़िले, तहसील, ग्राम का भू नक्शा देखन है, तो उसी अप्प में आपको थोड़ा सा सेटिंग चेंज करना पड़ेगा।
  4. अप्प के लेफ्ट में जाइये, और मेनू तब में क्लिक कीजिये।
  5. नीचे खुल जायेंगे कुछ सेक्शन, वह देख सकते है की आप अपने जिला, तहसील या ग्राम हर जगह का नाम भर सकलते है। उसके पश्चात आपको भू नक्शा मिल जायेगा।
  6. यदि आप अपने ज़मीन का खाता खसरा नक़ल देखने का इच्छुक है, तो यही अप्प से आप देख सकते है।

अब आप भू नक्शा अपने मोबाइल पे देख सकते है, भूणाकशा CG bhuiya के माध्यम से, घर बैठे।

दोस्तों हम आशा करते है आप सभी को छत्तीसगढ़ भू नक्शा के बारे में अधिकतम जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको कुछ भी जानना है या इस योजना से संभंधित कोई भी सवाल आपके मैं में है, तोह कमेंट सेक्शन पे बता सकते है। हम आते रहेंगे आपको इसी प्रकार की जानकारी लेकर है दिन। जुड़े रहिये हमारे साथ।


You May Like

  1. मध्य प्रदेश Bhulekh MP Land Records 2020
  2. Birth certificate Maharashtra Apply
  3. Haryana mukhyamantri vivah shagun yojana in Hindi
  4. Anyror Gujarat Land Record 7/12, & 8A ROR
  5. Bhoomi Karnataka Land Records

2 thoughts on “CG Bhuiya भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ CGLRC bhuiyan.cg.nic.in”

  1. DIST:BILASPUR VILLAGE:LAGRA
    BELOW KHASRA NO ARE MISSING IN BHUNAKSHA
    PLEASE CORRECT IMMEDIATELY
    KHASRA NO 648/4, 648/8, 650/2, 650/3, 648/3

    Reply

Leave a Comment