PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status, PM Kisan List and Payment status @ pmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची, और भुगतान की स्थिति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी किसानो को PM Kisan Samman Nidhi का लाभ दिया जा रहा है। इस लाभ को प्राप्त करने के लिए जिन किसानो ने इसके लिए आवेदन किया था तथा उनकी क़िस्त नहीं रही है और उन्हें सरकार द्वारा हर 4 माह में 2000 हजार रुपया नहीं प्राप्त हो रहे, वह किसान लोग ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है और अपना नाम सरकार द्वारा जारी की गयी किसान सम्मान निधि योजना की सूचि में अपना नाम देख सकते है।

जिन किसानों का इस सूची में नाम है उन सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए का लाभ दिया जायेगा।लेकिन अभी तक जिन किसानों ने आवेदन नहीं किया है वह आवेदन जल्द से जल्द करके इस सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त कर सकते है। तथा फिर जो PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी सूची आएगी अपना नाम देख सकेंगे लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए किसान 1-2 हेक्टेयर जमीन होना चाहिए तभी वह इस योजना में दी जा रही धनराशि को प्राप्त कर सकते है और आप उसकी स्थिति भी देख सकते है। यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Today’s Update

[adinserter block=”4″]

पीएम किसान 9वीं किस्त राशि 2000rs 9 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

पीएम किसान योजना के तहत, किसान 6,000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये पा सकते हैं। 2024 के बजट में इस राशि को बढ़ाया गया है।

Pm Kisan Samman Nidhi Details In Hindi

जब किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की शुरुआत की गई थी, तब यह नहीं कहा गया था कि जिनके पास 1 से 2 हेक्टेयर जमीन है, वही किसान, सम्मान निधि योजना में दी जा रही धनराशि का लाभ प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार ने अब यह सीमा को खत्म कर दिया है लेकिन अब सरकार ने कहा है जिन किसानों के पास जमीन नहीं है, या आपके पास भूमि का आकार कितना भी हो, आप इस योजना में दी जा रही धनराशि को प्राप्त कर सकते है।

pm kisan samman nidhi

इस योजना का लाभ 10 से 15 करोड़ किसानों से बढ़कर 15 से 16 करोड़ किसानों को मिलेगा। तथा सरकार ने इस योजना के लिए मोबाइल ऐप (PM Kisan Samman Nidhi Mobile App Download)भी जारी कर दिया है।

Also Read: Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Benefits

PM Kisan Registration 2024 Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 
योजना शुरू की गयी24 फरवरी 2019
वर्गकिसान योजना
योजना का उद्देश्यसभी जरूरतमंद किसानों को हर चार महीने के बाद 2000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराना (हर साल 6 हज़ार रुपये)
योजना का मुख्य लाभ किसानों को उनके कृषि कार्यों में होने वाले खर्चों की पूर्ति करना 
सरकार द्वारा किया जाने वाला खर्च75 हजार करोड़ रुपये
पंजीकृत किसानों की संख्या 11.17 करोड़ (लक्ष्य – 15 करोड़)
पहली किस्त की तारीखमार्च 2019 को जारी की गई तारीख
दूसरी किस्त की तारीखजुलाई 2019 को जारी की गई तारीख
3 किस्त की तारीखसितंबर 2019 को जारी की गई तारीख
4 किस्त की तारीखजनवरी 2020 को जारी की गई तारीख
5 वीं किस्त की तारीखअप्रैल 2020 को जारी की गई तारीख
6 वीं किस्त की तारीखअगस्त 2020 को जारी की गई तारीख
7 वीं किस्त की तारीख25 दिसंबर, 2020 को जारी की गई तारीख
8 वीं किस्त की तारीख14 मई 2021
9 वीं किस्त की तारीख 9 अगस्त 2021
15 वीं किस्त की तारीख 15th November 2023
16 वीं किस्त की तारीख 28th February 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन 
रजिस्ट्रेशन करने की तारीखअब उपलब्ध है
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

New Sarkari Yojana List

PM Kisan Registration Required Documents (आवश्यक दस्तावेजों की सूची)

PM Kisan Samman Nidhi Benefits ( योजना के लाभ)

 भारत देश के जो किसान लोग इस किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें अब कही जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी अब वह किसान लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

  • इस सम्मान निधि योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस सूची में जिन किसानों का नाम आ जायेगा उन सभी किसानों को 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
  • इस योजना के जरिये खेती करने वाले किसानों को बेहतर जीवन प्रदान करने तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा।
  • इस पोर्टल पर किसान सम्मान निधि योजना नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहर क्षेत्र के लोगों के नाम जारी किये जायेंगे।
  • गांव तथा शहर क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले तथा लाभ लेने वाले को अगले 4-6 साल तक 6000 रुपये का लाभ दिया जायेगा।

Also Read: Objective Of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024 Status Check Online (पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2024)

  • सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की Official Website https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

[adinserter block=”4″]

pm kisan official website
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Pm Kisan Samman Nidhi Login होम पेज खुल जायेगा।
  • उस होमपेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर उस विकल्प में आपको Pm Kisan Beneficiary List 2024 का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
pm kisan samman nidhi beneficiary list
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे – सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक,गांव,स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट आदि को चुनना होगा।सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Report.

Also Read: E Gram Swaraj Portal App Online Download

pm kisan samman nidhi status report
  • के बटन पर क्लिक करना होगा।उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपके सामने Beneficiary List खुल जायेगा।
pm kisan samman nidhi list pdf download
  • फिर आप उस सर्च विकल्प पर नाम दर्ज करके आपका नाम देख सकते है।

Pm Kisan Samman Nidhi Application Form (पीएम किसान सम्मान निधि पर्चा)

PM Kisan Eligibility Criteria (किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता)

यदि किसी किसान की अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन परिवार वालों के नाम पर कर दी जाती है; तब इस योजना का लाभ उस किसान के घर वालों प्राप्त होगा। यदि वह जमीन किसान बेच देता है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा बल्कि जो जमीन खरीदेगा उसको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

इस पीएम किसान सम्मान योजना में जो सरकारी नौकरियां करने वाले जनप्रतिनिधि, इनकम टैक्स के दायरे में लोग शामिल नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास खुद की खेती नहीं है लेकिन वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है और उन्हें लाभ प्राप्त भी हो सकता है।

  • जो किसान अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती ना करता हो। तथा उसे बंजर छोड़ दिया हो। तब भी उस किसान को इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
  • अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया हो। तो उस किसान इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
  • इस योजना में खेती करने वाली जमीन गांव में हो या शहर में हो दोनों जगह कहीं भी इसका लाभ उसको प्राप्त होगा।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration in English

How to Check Kisan Scheme Money and balance (पीम किसान योजना धन और शेष राशि की जाँच कैसे करें)?

पं किसान चेक बैलेंस:पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है तथा वह किसान अपनी धनराशि की जांच करना चाहता है कि उसके बैंक अकाउंट में अभी धनराशि आयी है या नहीं, इसके लिए सरकार ने आवेदन करते समय मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए यह निर्देश दिए थे।

यह निर्देश दिया था कि जब किसान का बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होगा तो उसके अकाउंट में सरकार द्वारा धनराशि उसके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी तो मैसेज किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त होगा। इससे किसान को पता चल सकेगा की उसके बैंक अकाउंट में धनराशि आई है या नहीं।

यदि आपको धनराशि का एसएमएस नहीं प्राप्त होता है तब आप अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करा ले तो फिर आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाने वाली प्रत्येक धनराशि की जानकारी आप सहजता से प्राप्त कर सकेंगे।

Also Read: Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Form List

Pm Kisan List State Wise & & Union Territory

StateDirect Link to Portal
Andaman Nicobarयहा जांचिये
Andra Pradeshयहा जांचिये
Arunachal Pradeshयहा जांचिये
Assamयहा जांचिये
Biharयहा जांचिये
Chandigarhयहा जांचिये
Chhattisgarhयहा जांचिये
Dadra Nagar Haveliयहा जांचिये
Daman Diuयहा जांचिये
Delhiयहा जांचिये
Goaयहा जांचिये
Gujaratयहा जांचिये
Haryanaयहा जांचिये
Himachal Pradeshयहा जांचिये
Jammu & Kashmirयहा जांचिये
Jharkhandयहा जांचिये
Karnatakaयहा जांचिये
Keralaयहा जांचिये
Madhya Pradeshयहा जांचिये
Maharashtraयहा जांचिये
Manipurयहा जांचिये
Meghalayaयहा जांचिये
Mizoramयहा जांचिये
Nagalandयहा जांचिये
Orissaयहा जांचिये
Pondicherryयहा जांचिये
Punjabयहा जांचिये
Rajasthanयहा जांचिये
Sikkimयहा जांचिये
Tamilnaduयहा जांचिये
Telanganaयहा जांचिये
Tripuraयहा जांचिये
Uttaranchalयहा जांचिये
Uttar Pradeshयहा जांचिये
West Bengalयहा जांचिये

Mobile Application for kisan Samman Nidhi Scheme (किसान सम्मान निधि योजना के लिए मोबाइल ऐप)

सरकार ने पीएम किसान मोबाइल ऐप को भी शुरू कर दिया है।इस एप से देश के किसानों को योजना के तहत आवेदन करने ,आवेदन की स्थिति देखने आदि सुविधा प्रदान करने का लाभ इस ऐप माध्यम से दिया गया है तथा यह ऐप किसानों के लिए लॉन्च किया गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

इस ऐप के माध्यम से आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे – अगर किसी कारण आपके पास धनराशि नहीं पहुंच पा रही है तो ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऐप से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा फिर वहा पर पीएम किसान निधि सम्मान योजना सर्च करना होगा उसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर सकते है।

तथा डाउनलोड करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे की गूगल प्ले स्टोर से आप फर्जी वाला ऐप न डाउनलोड कर ले।

अभी तक इस ऐप को 15 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। आप इस ऐप के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूर्ण जानकारी और पूर्ण कार्य कर सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें मोबाइल नंबर

PM Kisan Toll-Free Number 1800,115,5266
PM Kisan Helpline Number 155261
PM Kisan Landline Number 011-23381092, 23382401
PM Kisan Helpline – 0121-6025109, 011-24300606
Email Id – Pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Samman Nidhi FAQs

मेरी जमीन गांव में है और मैं बाहर शहर में नौकरी करता हूँ क्या मैं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हूँ?

हाँ | आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है लेकिन जमीन आपके नाम होनी चाहिए।

मेरे पास खसरा खतौनी नहीं इसके लिए आवेदन कर सकता हूँ और किसान सम्मान निधि योजना की सूची में अपना नाम चेक कर सकता हूँ ?

नहीं, सबसे पहले आपको जमीन खसरा-खतौनी निकलवानी होगी फिर आपको आवेदन करना होगा उसके बाद आप किसान सम्मान निधि योजना की सूची में अपना नाम देख सकते है।

कैसे करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट आधिकारिक पोर्टल में?

आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर हमने स्पष्ट रूप से बताया है।

कैसे करें पं किसान आधार लिंक स्टेटस चेक ऑनलाइन?

इसे सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और दायीं ओर स्थित ड्रिंकिंग पं किसान आधार लिंक स्टेटस चेक ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करके आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

You May Like

  1. Sarathi Parivahan Learning Licence Apply Online
  2. NCVT MIS Portal Login Page and Results @ ncvtmis.gov.in
  3. E Gram Swaraj Portal App Online Download PM Swamitva Yojana
  4. Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY)
  5. Beti Bachao Beti Padhao Scheme Benefits

Leave a Comment